पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?

दूषित पानी और दूषित भोजन का सेवन करने से हमारे पेट में कीड़े हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ विशेष किस्म के कीड़ों के लार्वा त्वचा से होकर हमारे शरीर में प्रवेश कर आंतों में पनपने लगते हैं।

बचाव के उपाय-


(1) हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी चीज को खाने से पहले हाथों को धोना न भूले। हाथ धोने के लिए साबुन या फिर हैंडवॉश का इस्तेमाल करें।


(2) घर में खाना खा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि खाना साफ-सफाई से बना हो। अगर खाना किसी रेस्टोरेंट से खा रहे हो तो उसी रेस्टोरेंट में जाएं जहां पर खाना साफ-सफाई से बनता हो।


(3) शौच के लिए शौचालय का ही इस्तेमाल करें।


(4) बिना चप्पल पहने कहीं भी न जाए। ऐसा करने से आप अपने आप को बीमारियों से बचा सकते हैं।


1